सोमनाथ कुर्मी
अपनी छोड़ दूसरी पंचायत के 15 लाख के कार्यों का उप यंत्री ने कर दिया मूल्यांकन
कटनी, ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत की देवरी बिछिया ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना में कार्यों में गलत तरीके से मूल्यांकन करने का मामला सामने आया है यहां दूसरे सेक्टर में पदस्थ उप यंत्री ने पंचायत द्वारा कराए गए 15 लख रुपए से अधिक के निर्माण कार्यों का मूल्यांकन कर बिल फील्ड कर दिया मनरेगा पोर्टल से इसका खुलासा हुआ तो उप यंत्री और अधिकारियों में हड़कंप मच गया मामला जिला पंचायत तक पहुंचा और जिला पंचायत सीईओ ने जांच बैठा दी जानकारी के मुताबिक ढीमरखेड़ा जनपद की देवरी बिछिया में ग्राम पंचायत द्वारा मनरेगा योजना अंतर्गत अलग-अलग निर्माण कार्य कराई गई जनपद के ही एक उपयंत्री ने साड़ गांठ कर फर्जी तरीके से अपने कार्यक्षेत्र से अन्यत्र देवरी बिछिया ग्राम पंचायत में साडे 15 लख रुपए के निर्माण कार्यों के मास्टर रोल और सामग्री के भुगतान के लिए बिलों का मूल्यांकन कर मनरेगा पोर्टल पर अपलोड कर दिया दूसरे उप यंत्री ने ऐसा कारनामा कब कर दिया इसकी भनक देवरी बिछिया पंचायत क्षेत्र में पदस्थ उप यंत्री को भनक भी नहीं लगी मनरेगा पोर्टल पर बिल वाउचर अपलोड होने के बाद यह फर्जीवाड़ा उजागर हुआ इतना ही नहीं उप यंत्री ने मूल्यांकन किया फिर सहायक यंत्री से मिली भगत कर उक्त कार्य का सत्यापन भी कराया जबकि एक उप यंत्री दूसरे कार्य क्षेत्र की पंचायतो में हस्तक्षेप नहीं कर सकता है दूसरे कार्य क्षेत्र के उप यंत्री द्वारा 15 लाख रुपए से अधिक के कार्यों का मूल्यांकन किए जाने का मामला ढीमरखेड़ा में जोर पकड़े हुए हैं
इन निर्माण कार्यों का किया मूल्यांकन
चेक डैम निर्माण कार्य पिपरिया राजकुमार के खेत के पास चेक डैम निर्माण कर पिपरिया नजरहा के पास नाला तट सुधारीकरण निर्माण कार्य पिपरिया बगीचा से अमरूद के पेड़ की ओर यहां अलग-अलग भागों में काम कराया गया इन निर्माण कार्यों के मास्टररोल और बिल वाउचरों का मूल्यांकन किया गया है
जिला सीईओ ने बनाया जांच दल
15 लाख रुपए से अधिक राशि के निर्माण कार्यों के फर्जी मूल्यांकन पर जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमाबत जी संज्ञान में लेते हुए जिला स्तरीय जांच दल का गठन किया है जांच दल में परियोजना अधिकारी मनरेगा ऋषिराज चढार ढीमरखेड़ा सीओ यजुबेंद्र कोरी एसडीओ आरईएस अजय केसरवानी को शामिल किया है जिला सीओ ने जांच दल से एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट मांगी है
सोमनाथ कुर्मी पटेल संवाददाता ढीमरखेड़ा जिला कटनी मध्य प्रदेश मोबाइल नंबर 975294 0894 की खास रिपोर्ट