*जिला सतना* अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आज छात्र हित को लेकर गरिमा कॉन्वेंट स्कूल का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया, विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि विद्यालय में छात्रों को ड्रेस खरीदने के लिए दबाव बनाना, साइंस के विद्यार्थियों के लिए केमिस्ट्री फिजिक्स, कंप्यूटर के लैब का ना होना, ग्राउंड एवं पार्किंग व्यवस्था न होना, इसके बावजूद भी डायरेक्टर का रवैया तानाशाही जैसा रहता है, विद्यालय में मैदान की व्यवस्था न होने के कारण से किसी भी छात्र को खेल की सुविधा नहीं मिलती है , छात्रों का यह भी कहना है कि विद्यालय में कई सब्जेक्ट के शिक्षक नहीं है, अतः इन समस्याओं का निराकरण जल्द ही नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन करेगा।
*सतना से शिवम शुक्ला के खास ऋषिकेश त्रिपाठी की खास रिपोर्ट*