राजेश विश्वकर्मा
दिनांक 29/07/2024 को ग्राम पंचायत जामन्या खुर्द में शाला परिसर में बाल हितेशी पंचायत के तहत बाल सभा का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती पूजन के साथ प्रारंभ की गई शासन के एजेंट के अनुसार बालसभा का आयोजन किया गया जिसमें बाल सभा के सदस्यों द्वारा उनकी समस्या और मांग से अवगत करा कर व बात कर चर्चा की गई उसके बाद विभिन्न खेल गतिविधियां संपन्न की गई जिसमें नींबू रेस, चेयर रेस , दौड़ रेस आदि का आयोजन किया गया और इनमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाले विजेता को पुरस्कार व मेडल वितरण किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सतीश यादव जी सरपंच ग्राम पंचायत जमुनिया खुर्द, माननीय सांसद प्रतिनिधि मुरली व्यास जी, पीसीओ मुकेश वर्मा जी, सचिव गौरव जोशी ,प्रधानाध्यापक सरिता शर्मा ,खेल शिक्षक दिनेश सेलीवाल एवं यूनिसेफ से कंसलटेंट रचना छापेकर मैडम एवं एनजीओ से कामिनी रावतुले मैडम एवं ग्रामवासी औऱ बाल सभा के सदस्य उपस्थित रहे।यहां मैडल प्राप्त करने वाले बच्चों में राजकुमार सोलंकी प्रथम पुरस्कार,आदित्य पेठारी द्वितीय पुरुस्कारकोमल परमार तृतीय पुरुस्कार राज कोटिया प्रथम खुशी गूर्जर द्वितीय रहें इंदौर से संवाददाता राजेश विश्वकर्मा की रिपोर्ट