रिपोर्ट मुहम्मद ख्वाजा
टीकमगढ़ ,जतारा विकास खंड के ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों की जाँच कराये जाने की मांग को लेकर एक दर्जन ग्रामीणों ने जन सुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर से शिकायत करते हुए जांच कराए जाने की मांग की है .ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच कर कलेक्टर ने नाम सौंपे शिकायती पञ में बताया कि ग्राम पंचायत विदारी खास ब्लॉक जतारा जिला टीकमगढ़ में 5वीं वित्त 14 वॉ वित्त, 15वाँ वित्त, वाटरशेड, सासंद निधि, विधायक निधि इन सभी कार्यो मे सरपंच एवं पंचायत के समस्त अधिकारियों द्वारा बिना कार्य किये पैसों का आहरण किया जा रहा है।जैसे कि तालाब निर्माण, स्टापडेम निर्माण, नाली निर्माण, एवं सी.सी. निर्माण एवं मिटटी मुरम के रोड़ इसी प्रकार से सभी कार्यो में बिल लगाकर पैसा निकाल लिया जाता है मौके पर थोड़ा कार्य दिखाकर पूरा पैसा आहरण कर लिया जाता है। आज दिनांक तक ग्राम सभा बैठक में किसी भी पंच को अवगत नहीं कराया जाता है कि किन-किन कार्यों का प्रस्ताव रखा गया है। कई बार शिकायते करने के बाद भी आज दिनांक तक मौके किसी भी अधिकारी ने जाकर समाधान नहीं किया। ग्रामीणों ने उक्त कार्यों की पूर्ण रूप से जॉच कराई जा कर समस्त मदों से जो कार्य ग्राम पंचायत में किये जा रहे कार्य का पूर्ण अवलोकन कर शासन की राशि बंदर बाट करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों की जाँच कर उचित कार्यवाही किये जाने की मांग ज़िला प्रशासन से की है ।