रिपोर्ट मुहम्मद ख्वाजा
देश से आकर लोगो ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगा कर दुआए मांगी मेले में सुबह से ही लोगों का आना बड़ी संख्या में आरम्भ हो गया था आवागमन जारी रहा अब्दा साहब का मेला अब्दापीर नामक पहाड़ी पर लगभग पिछले 200 वर्षों से भी अधिक समय से आयोजित किया जा रहा है और देश विदेश के तमाम अकीदत मंदो ने यहां आकर अपनी अपनी मन्नते मागते है कहा यह भी जाता है की जो भी अकीदत मंद सच्चे मन से बाबा से फरियाद करता है बाबा उसकी मुरादे जरूर पूरी करते है नगर के इब्राहिम काजी, सत्तार खान आदि बताते है की लगभग 750 साल पहले बाबा अब्दाल साहब की इबादत गाह पहाड़ पर थी जहाँ बाबा इबादत किया करते थे और जो भी उनसे मिलने मदद मांगने जाता बाबा अब्दाल साहब उसकी मदद जरूर करते थे इसी,पहाड़ पर प्रति वर्ष मेला आयोजित किया जाने लगा और लोगो की मुरादे बाबा के दरबार से पूरी होने लगी बाबा के चमत्कार के अनेक किस्से बुजुर्गों से अक्सर सुनने को मिलजाते है आज हजारो लोगो ने बाबा की इबादतगाह पर हाजिरी लगाकर मेले में दुआए मांगी और मेले का सफल आयोजन संपन्न हुआ मेले में खास बात यह रही की हजारो लोगों के लिए प्रशासन ने अच्छे इंतजाम किये माना तो यह भी जाता है की अब्दाल साहब खुद मेले में आकर किसी न किसी रूप में लोगो को न केवल दर्शन,बल्कि उनकी मुरादे भी जरूर पूरी होती है लोगो ने अमन चैन की दुआओ के साथ विदा ली स्थानीय प्रशासन भी आयोजन में पूरी तरह मुस्तैद रहा मेले में अल अधिकारियों की रही पेनी नजर सहित सभी लोगो ने मेले की व्यवस्थाओं।।