रिपोर्ट राकेश पाटीदार राष्ट्रीय भारत न्यूज़ महू मप्र
अखिल भारतीय युवक युवती परिचय सम्मेलन और सामूहिक विवाह समारोह आज से 45 वर्ष पहले पाटीदार समाज के दूरदृष्टाओ ने जब सामूहिक विवाह की परिकल्पना की तब खेती किसानी करने वाला पाटीदार समाज इतना समृद्धशाली नहीं था तब समय और पैसा बचाने के लिए सामूहिक विवाह पद्धति को अपनाया गया था आज फिजूल खर्ची रोकने के लिए सामूहिक विवाह के आयोजन की आवश्यकता है उक्त उदगार पाटीदार समाज के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष श्री अनिल कुमार आर्य ने मुख्य अतिथि के रूप में इंदौर जिला समाज संगठन की महासभा में व्यक्त किये पाटीदार समाज के जिला मीडिया प्रभारी गणेश पाटीदार कंप्यूटर ने बताया कि इंदौर जिला पाटीदार समाज संगठन 22 दिसंबर 2024 रविवार को अखिल भारतीय युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन उमिया धाम परिसर रंगवासा राऊ इंदौर पर तथा 30 अप्रैल 2025 अक्षय तृतीया पर विशाल सामूहिक विवाह का आयोजन ग्राम गवली पलासिया में करने जा रहा है इसके संदर्भ में महासभा का आयोजन मां अंबिका पाटीदार समाज परिसर गवली पलासिया पर किया गया जिसमें परिचय सम्मेलन का आयोजन जिला अध्यक्ष बलराम सेठ पाटीदार के नेतृत्व में करने तथा सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष के रूप में जीवन केलोत्रा को पुनः तीसरी बार कमान सौपी गई युवक युवती परिचय सम्मेलन के लिए पंजीयन राशि 1100 रुपए तथा सामूहिक विवाह के लिए ₹15000 प्रत्येक पक्ष से लेना निर्धारित किया गया वही दोनों आयोजन के लिए समाज जनों द्वारा लाखों रुपए के दान की घोषणा की गई कार्यक्रम की अध्यक्षता बलराम सेठ पाटीदार ने की विशेष अतिथि पुरुषोत्तम मुकाती, मांगीलाल पाटीदार, रमेश बाबू जी,श्रीमती प्रेमा सुनील पाटीदार, श्रीमतीभारती बैन पाटीदार, बलराम सुले, रवि पाटीदार सरपंच, ,कमलेश बिंदु पाटीदार, द्वारका प्रसाद मंडले पूनम चंद लिंबोदिया वासुदेवतेजापुरिया,सत्यनारायण पटेल, रंजीता पाटीदार,रवि पाटीदार, सदाशिव पटेल थे अतिथियों का स्वागत विष्णु सर पाटीदार, सुनील सोमात्रे, सुरेंद्र पाटीदार, संतोष पाटीदार, राधेश्याम पाटीदार,कैलाश पटेल, निलेश पाटीदार, शंकर लाल पाटीदार ,विलीन पाटीदार, राकेश पाटीदार, राजा डॉक्टर, ज्योति केलोत्रा, योगिता पाटीदार, रेखा पाटीदार ने किया संचालन गणेश पाटीदार ने किया और आभार राधेश्याम बाबू जी ने माना