सोमनाथ कुर्मी
लाखों रुपए कमाने के चक्कर में डिवाइडर पत्थरों को उखाड़ कर दूसरी सड़क में लगाया जा रहा है तहसील ढीमरखेड़ा से दशरमन मार्ग में बनी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत ग्राम मुरवारी के खाम्हां मोड से लेकर शनि मंदिर तक तालाब की मेड की साइड में लगाये गये डिवाइडर पत्थरों को जेसी बी के द्वारा उखड़वाया गया जैसे ही । ग्रामीणों ने पूछा कि सैफ्टी पत्थर क्यों उखाड़ रहें है जेसीबी ऑपरेटर से पूछा गया तो जेसी बीऑपरेटर ने बताया कि साइट इंचार्ज बलवनत द्वारा हमें पत्थर उखाड़ने के लिए कहा था जब साइट इंचार्ज बलवनत से पूछा गया तो साइट बलवन्त इंचार्ज ने बताया कि हमें पेटेदार पप्पू चौरसिया मुझे बोला था कि मुरवारी खाम्हां मोड़ से शनि देव मंदिर तक के पत्थर उखाड़ कर ले आओ जब वही पाटीदार पप्पू चौरसिया से पूछा गया कि खम्मा उखाड़ कर कहां ले जा रहे हो तो पप्पू चौरसिया ने बताया कि पत्थर उमरिया पान के लिए जाना है वही ग्रामीण ने पूछा कि पत्थर उखाड़ने के बाद यहां क्या लगाया जाएगा पेटेदार पप्पू चौरसिया ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण होना है वही ग्रामीणों ने पी डबलू डी अधिकारी एस डीओ पटैल से बात करने में बतया कि विभाग कहीं के भी साईड खंम्हे उखानने का आदेश नहीं है लेकिन पेटेदार पप्पू चौरसिया डिवाइडर पत्थरों से लाखों रुपए कमाने के चक्कर में डिवाइडर पत्थरों को किसी दूसरी सड़क में लगाने के लिए जा रहे थे इस प्रकार से शासन की राशि का गमन किया जा रहा हैसंवाददाता सोमनाथ कुर्मी पटेल तहसील ढीमरखेड़ा जिला कटनी की खास रिपोर्ट