रमेश शर्मा राष्ट्रीय भारत न्यूज़ हंड्रेड, मिडिया प्रभारी
टीकमगढ़ जिले में खाद की किल्लत कम होने का नाम नहीं ले रही है। रोज किसी न किसी जिले से खाद के लिए मारपीट की खबरें सामने आ रही हैं। एक बार फिर टीकमगढ़ शहर में खाद वितरण केंद्र पर बुधवार की शाम को मारपीट हो गई। इस बार मारपीट कुछ अलग तरीके की है। क्योंकि इस बार लड़कियों के साथ मारपीट हुई है। दरअसल यहां हम बता दें कि पूर्व सीएम उमा भारती की भतीजी खाद लेने के लिये लाइन में लगी थीं। उमा भारती की भतीजी ने आरोप लगाया है कि महिला कांस्टेबल ने उसके साथ मारपीट की है। घटना के बाद खाद वितरण केंद्र पर बवाल मच गया। वही एसडीएम संजय दुबे ने बताया कि शहर के कृषि उपज मंडी में खाद वितरण केंद्र बनाया गया है। जहां पर पुलिस की निगरानी में किसानों को लाइन में खड़ा करके खाद वितरण किया जा रहा है। बुधवार की शाम खाद लेने के लिए लाइन में कुछ लड़कियां भी खड़ी थीं। तभी वहां पर महिला कांस्टेबल के साथ किसी बात को लेकर उनकी बहस हो गई। दुबे ने बताया कि मौके पर वे पहुंचे और मामले को शांत कराया।
बाइट पीड़ित