कैलाश भगोरिया
माखन नगर के समस्त प्रतिष्ठित मंदिरों से भगवान राधा कृष्ण के विमान का चल समारोह शनिचरा बाजार से प्रारंभ होकर मंगलवारा पहुंचा जहां नगर पंचायत द्वारा पंडाल में विमान विराजे गए एवं भजनों का आयोजन हुआ नगर एवं आसपास के गांव की जनता ने भगवान के दर्शन किए नगर पंचायत अध्यक्ष एवं समस्त पार्षदों द्वारा समस्त विमान में पूजा अर्चना कर समस्त मंदिर पुजारी का सम्मान किया गया इसके उपरांत जल समारोह मंगलवार बाजार से शुरू हुआ जो जनपद पंचायत के पास स्थित जलाशय में जल विहार के लिए पहुंचा जहां जल विहार कर विमान को नगर में भ्रमण के लिए निकले नगर में निकले विमान के इस चल समारोह में नगर के एवं ग्रामीण क्षेत्र के भारी तादाद में लोगों ने भाग लिया जगह-जगह विमान की पूजा अर्चना हुई एवं प्रसाद ग्रहण किया गया सर्वप्रथम राम जानकी बड़ा मंदिर नरसिंह मंदिर पटेल मंदिर इज़रदार मंदिर प्रदीप शर्मा मंदिर राधा कृष्ण कसेरा मंदिर महेश्वरी मंदिर छीपा मंदिर सोनी मंदिर श्री राम मंदिर शनिचरा बाजार नाथ मंदिर का विमान सजावट के साथ भगवान को विराजमान कर नगर भ्रमण पर निकाले गए चल समारोह में पुलिस व्यवस्था एवं नगर प्रशासन की व्यवस्था सराहनीय रही