पीड़ित बालिकाएं
हरभजन राय ब्यूरो चीफ
जिला जबलपुर की तहसील पाटन ग्राम थूहा (पडरिया) का मामला सामने आया है कि पिता जेकम सिंह की असहाय पुत्री पिता की मृत्यु होने के पश्चात समलित सहखातेदारो ने बिना मां बाप की बेटियों के साथ असहाय, निर्बल,जानकर पैत्रिक संपत्ति से राजस्व रिकार्ड में किया धोखाधड़ी जिसकी जानकारी असहाय बेटियों नंदनी , क्रषणा,को लगते ही अति भयभीत हो गयी तथा आनन फानन कर्जा कर प्रशासनिक सहयोग लेते हुए तहसील पाटन न्यायलय की शरण ली जहां असहाय गरीब बेटियों को निष्पक्ष न्याय मिलने का आश्वासन मिला, चल रहे न्यायालय में मामले की जानकारी सहखातेदारो को मिलने पर संपत्ति पर अपना कब्जा बरकरार रखने के लिए दबाव वा भय दिखाते हुए असहाय गरीब बेटिया प्रार्थी नंदनी,क्रषणा,के साथ अचल संपत्ति में धोखाधड़ी करने वाले श्याम,किशनलोधी,रानी बाई ,भोजराज,भारत,भूपत ,दीपेश,चाचाभुजबल, किशन यादव इमलिया ,इन सभी ने साजिश रचते हुए शाहपुरा बाई पास बेटियों को बुलाया ,बेटियों के पहुंचते ही अश्लील अभद्रता भय दिखाने लगे तभी बेटियां अपनी जान बचाकर भागी जिससे वह सभी साजिश के तहत किसी भी घटना को अंजाम नहीं दे सके उपरांत बेटियों के साथ कोई भी वारदात होगी तो यह सभी की सहभागिता होगी तथा बेटियां जिला जबलपुर में मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रही है निष्पक्ष न्याय पाने के लिए न्यायलय पाटन में मामला चल रहा है इस उपरांत असहाय बेटियों का पाटन आना जाना किसी खतरे से कम नहीं है इसलिए असहाय गरीब बेटियों ने प्रशासन से सुरक्षा पाने का आग्रह किया है