मोहम्मद ख़्वाजा
जिला कांग्रेस कमेटी ने अति वृष्टि के कारण खराब हुई फसलों को लेकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन* जिला कांग्रेस कमेटी ने उचित मुआवजा राशि दिलाए जाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्ट्रेट सौंपा ज्ञापन रिपोर्ट मुहम्मद ख्वाजा टीकमगढ़: जिला कांग्रेस कमेटी ने अतिवृष्टि के कारण खराब हुई फसलों को लेकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, जिसको लेकर आज कांग्रेस कमेटी के द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप कर उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। अति वृष्टि से खरीफ की फसलें उदड़ ,सोयाबीन ,मूंगफली धान आदि में टीकमगढ़ जिले में भारी नुकसान हुआ है, और किसानों के पास कृषि के अलावा कोई अन्य रोजगार का साधन न होने के कारण किसान बहुत परेशान हैं।इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के तमाम पदाधिकारी जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।।