सतना रामपुर बाघेलान रामपुर बाघेलान के तहसील अंतर्गत आने को गांव में इन दिनों पटवारी हल्को में गुप्त रूप से खसरा सुधार कर किसानों को नाजायज ढंग से परेशान किया जा रहा है,तथा जब किसान राजस्व अधिकारियों से अपना आवेदन खसरा संबंधित सुधार का देते हैं,तो सभी अधिकारी आश्चर्य चकित रह जाते कि आखिरकार यह खेल किसके इशारे से चल रहा है,एक वाकिया तहसील प्रांगण में लिखित आवेदन माननीय एसडीएम तथा माननीय कलेक्टर साहब को जिला किसान नेता नागेंद्र सिंह जमुना ने दिया उन्होंने कहा कि इस समय जमीनों में खसरा नंबर परिवर्तन करके किसानों को गुमराह किया जाता है,तथा किसानों से नाजायज ढंग से रुपया ऐठने पर मजबूर किया जा रहा है,उन्होंने कहा कि इसको साइबर ठगी माना जाना चाहिए अगर इस साइबर ठगी पर अधिकारियों द्वारा जांच कर रोका नहीं गया तो किसान इस मुद्दे पर बहुत बड़ा आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगे आए दिन किसानों को इसी मुद्दों पर पेशी पर पेशी दीजा रही है और किसानों को आए दिन उलझन में फसाया जा रहा है,
माननीय कलेक्टर साहब को आवेदन देते हुए उन्होंने इस साइबर ठगी पर आति शीघ्र जांच कर तुरंत कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
सतना से शिवम शुक्ला के साथ ऋषिकेश त्रिपाठी की खास रिपोर्ट