सतना
डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के सर्जिकल वॉर्ड-1 में एडमिट मरीजों से व्यवस्थाओं को लेकर हुई बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करना विक्रम चांदवानी को पड़ा भारी, डॉक्टर्स और स्टॉफ नर्स पर धमकाने और शासकीय कार्य में बाधक बनने का आरोप लगा सीएस ने सिटी कोतवाली में विक्रम चांदवानी के खिलाफ दर्ज कराई FIR,
जिला अस्पताल में पैसा लिए बिना मरीजों का इलाज नहीं किया जाता।
मरीज जब तक वहां मौजूद स्टाफ को खर्चा-पानी जब तक नहीं देते हुई कोई सुनवाई नहीं होती। इसका विरोध जब वहां भर्ती विक्रम चंदवानी ने एक समाजसेवी व पत्रकार होने के नाते किया तो डॉक्टर एकत्रित हो गए. बिना दवा दिए ही बाहर निकाल दिया। इस दौरान सभी डॉक्टरों ने बहुत ही बदसलूकी की. डॉक्टरों की मनमानी चरम पर है. आम-आदमी इनके सामने बेबस नजर आता है।