अजयगढ अजयगढ अन्तर्गत ग्राम पंचायत धवारी बाँध मे दो एमबीबीएस के छात्रो की डूबने से मौत हो गयी प्राप्तजानकारी नुसार अजयगढ के कृष्णा गुप्ता पिता मोहन लाल गुप्ता निवासी कछियाना मोहल्ला अजयगढ उम्र 20 वर्ष एंव अरविन्द प्रजापति पिता रामप्यारे प्रजापति निवासी जिला उमरिया उम्र 19 वर्ष जो दिनांक 15. 09.2024 को धवारी डेम घुमाने गये हुये थे जिसमे कृष्णा गुप्ता की चप्पल पानी मे गिर गयी और कृष्णा गुप्ता अपनी चप्पल निकाले के लिये चप्पल के पीछे गया और पानी मे डूबने लगा फिर उसका दोस्त अरविन्द प्रजापति उसे बचाने के लिये गया तो वह दोनो बच्चे पानी मे डूब गये जैसे ही आस पास के लोगो को इसकी जानकारी मिली तो वह पानी मे उतरे जबतक दोनो बच्चो की मौत हो गयी थी ज्ञातव्य हो कि दोनो बच्चे कृष्णा गुप्ता एंव अरविन्द प्रजापति इन्दौर मे एमबीबीएस के छात्र थे एंव अच्चे मित्र थे । इस खराब से अजयगढ नगर मे मातम सा छा गया संवाददाता अजयगढ़ अतुल गुप्ता अतुल कुमार गुप्ता