रमेश शर्मा
टीकमगढ़ जिले के कलेक्टर अवधेश शर्मा आज ग्राम पंचायत कलरा में केन बेतवा लिंक परियोजना अंतर्गत सिंचाई, पेयजल एवं जल उपलब्धता तथा इससे होने वाले आर्थिक एवं सामाजिक विकास पर आधारित जन जागरण कार्यक्रम में शामिल हुये। यहां हम बता दें कि उक्त
कार्यक्रम में कलेक्टर अवधेश शर्मा ने ग्रामीण जनों को केन बेतवा लिंक परियोजना से जिले में होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से अवगत कराया।
इस अवसर पर एसडीएम जतारा शैलेन्द्र सिंह, जतारा तहसीलदार वंदना सिंह, जनपद पंचायत सीईओ सिद्धगोपाल वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन तथा जिले के विभिन्न विभागों के आला अधिकारी उपस्थित रहे।