राकेश पाटीदार राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100
पीथमपुर मप्र हिंदू सनातन सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, अभिषेक व्यास और प्रदेश अध्यक्ष विद्या चौरे द्वारा बड़े पैमाने पर ही मां नर्मदा से भगवान गणेश जी का विसर्जन किया गया। हिंदू सनातन सेवा संगठन के सभी भगवान गणेश महोत्सव के दिन से अनंत चतुर्थी तक, प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश की पूजा की शुरूआत और ग्यारवे दिन भगवान गणेश जी का विसर्जन किया गया, विसर्जन मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष व्यास व्यास जी,कान्हा चौहान जी,श्याम पाटीदार जी,बबलू चौरे जी,कृष्णा पटेल जी,बबन सांवले जी,मोद्र पथरिया जी,आयुष पटेल,प्रतीक चौरे,दीपक सेन नीरज लक्ष्मी,महिला मोर्चा से प्रदेश अध्यक्ष विद्या चौरे,जयंती पटेल ,रीना पथरिया,मीना सावले, गुंजन,श्रेया पटेल,साविआ,एवं संगठन के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।भावनाओं पर बप्पा के आशीर्वाद रूपी आंखों में जल ये भक्त और भगवान की एक कड़ी है। और नाम नेत्र से हुआ विसर्जन जिला मीडिया विभाग राकेश पाटीदार