राजेश विश्वकर्मा राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100
भगवान विश्वकर्मा के पूजन दिवस पर इंदौर में विश्वकर्मा समाज के द्वारा चौधरी धर्मशाला सनावदिया में भव्य पूजन समारोह, महाआरती, शोभायात्रा एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रातः काल से ही समाज जनों ने मिलकर महायज्ञ एवं हवन अनुष्ठान करके भगवान विश्वकर्मा से संपूर्ण विश्व में उनका आशीर्वाद बनाए रखने के लिए प्रार्थना की गई।तत्पश्चात भव्य शोभायात्रा ग्राम एवं नगर के मुख्य मार्ग से निकाली गई, जिसमें सभी नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगरी प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय उपस्थित रहे जिन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वकर्मा समाज टेक्नोलॉजी में, विज्ञान आविष्कार में सर्वगुण संपन्न है। विश्व में सारे निर्माण कार्यों को करने में इनकी अहम भूमिका होती है। अंत में एक भजन गाकर उन्होंने भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद लिया।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में हेमंत विश्वकर्मा उपस्थित रहे जिन्होंने सभी समाज जनों से अलग-अलग उपजातियां में ना बँटे रहकर एक ही विश्वकर्मा नाम के मूल नाम को धारण करने के लिए कहा आगे उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को उच्च से उच्च शिक्षा ग्रहण अवश्य करवाएं जिससे समाज में उच्च शिक्षित वर्ग उभर कर आए और समाज मुख्य धारा से जुड़ता हुआ चला जाए।समाज की सामाजिक कार्यकर्ता देवकी विश्वकर्मा द्वारा उपस्थित सभी सामाजिक-जनों से बाल विवाह रोकने हेतु शपथ दिलवाई गई। उसके उपरांत समिति अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष भैया लाल विश्वकर्मा, महामंत्री नारायण ओझा के द्वारा बोर्ड कक्षाओं में अच्छे अंक अर्जित करने वाले सामाजिक बच्चों को सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। इसके पश्चात सभी ने मिलकर महाप्रसादी को ग्रहण करके धर्म लाभ लिया एवं अंत में राधा माधव म्यूजिकल ग्रुप नरसिंहगढ़ के द्वारा भव्य भजनांजली का आयोजन किया गया, जिसमें सभी सामाजिक-जन देर रात तक नृत्य करके भजनों का आनंद लेते हुए नजर आए।आयोजक मंडल के हरिनारायण विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा ने बताया कि कार्यक्रम को संपन्न करवाने में विश्वकर्मा सेवा समिति बिहाडिया, विश्वकर्मा मैथिल ओझा समाज इंदौर, गौरव मित्र मण्डल, श्री विश्वकर्मा महापंचायत आदि कई संगठनों का विशेष योगदान रहा।