राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100
इन दिनों इंदौर की बिटिया नेहल मालगुजार चहुंओर सुर्खियां बटोर रही हैं… नेहल ने विश्व की सबसे प्राचीन व समृद्ध भाषा संस्कृत में बीए-एमए में गोल्ड मैडल हासिल किया है… चूंकि नेहल क्षेत्र क्र.2 की रहवासी भी हैं, तो विधायक रमेश मेंदोला ने भी नेहल को ट्विट कर बधाई व शुभकामनाएँ दी है… यह गर्व का विषय है ही कि नेहल ने संस्कृत में स्नातकोत्तर अध्ययन कर दो गोल्ड मैडल अर्जित किए, लेकिन यह भी बड़ी बात है कि छात्रा ने अब तक अपनी “जमीनी शिक्षा’ से नाता नहीं तोड़ा… यही कारण है कि नेहल शनिवार को शारदा रामकृष्ण मंदिर विद्यालय (शारदा मठ) पहुंचीं, जहां से उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा ली थी… नेहल मालगुजार यहां 2015-16 बैच की छात्रा रही हैं… इस उपलब्धि पर विद्यालय में नेहल ने अपने अनुभव साझा किए तथा विद्यालय की छात्राओं को शिक्षा का महत्व भी समझाया… इस दौरान शारदा मठ की प्राचार्या सहित अन्य गुरुजनों ने नेहल के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें बधाइयां दीं… उल्लेखनीय है कि इंदौर के शारदा मठ विद्यालय में छात्राओं को न सिर्फ शिक्षा दी जाती है, बल्कि उन्हें भारतीय परम्परा सहित संगीत व वैदिक ज्ञान से भी अवगत कराया जाता है.