रमेश शर्मा
टीकमगढ़
पुलिस ने टीकमगढ सांसद के प्रतिनिधि पर पास्को एक्ट के तहत किया मामला दर्ज यहां हम आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री और टीकमगढ सांसद डॉक्टर वीरेंद्र खटीक के प्रतिनिधि पर कोतवाली पुलिस ने किया मामला दर्ज 8 साल की नावालिग को यह अपने घर ले गया और कमरे में बन्द कर उसके साथ अश्लीलता और छेड़खानी की गई जिस पर परिजनों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आशिष तिवारी ( उर्फ चीनी ) और इसके एक साथी जिसने उसका सहयोग किया उस पर भी मामला दर्ज किया गया पास्को एक्ट सहित तमाम धाराओं में आशिष तिवारी सांसद वीरेंद्र जी के शासकीय उत्क्रष्ट विद्यालय क्रमांक 1 के प्रतिनिधि है! जिन पर पुलिस ने एक मासूम नावालिग लड़की के साथ छेड़खानी करने पर मामला दर्ज किया गया है ।केंद्रीय मंत्री डॉक्टर वीरेंद्र खटीक के द्वारा बनाये गए सभी 104 प्रतिनिधियों का पहिले से ही जमकर विरोध चल रहा था ! और यह विरोध भारतीय जनता पार्टी के नेता ही कर रहे थे !कि सांसद जी ने जो प्रतिनिधि बनाये उनकी छवि ठीक नही है ! टीकमगढ लोकसभा सांसद डॉक्टर वीरेंद्र खटीक ने टीकमगढ,छतरपुर ओर निवाड़ी जिलो में 104 सासंद प्रतिनिधि बनाये है ! कोतवाली पुलिस अभी इस मामले में बाइट्स देने से बच रही क्योकि मामला हाईप्रोफाइल जो है ! भारतीय जनता पार्टी के बरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री डॉक्टर वीरेंद्र खटीक के प्रतिनिधि का मामला है !