*मुख्य अतिथि रहे विधायक विक्रम सिंह विक्कीभैया*
*सतना रामपुर बाघेलान* दिनांक 30 नवंबर 2024 को शासन के निर्देशानुसार जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी के मार्गदर्शन में विकासखंड युवा समन्वयक ज्योति तिवारी,जी के नेतृत्व में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा खेलो एमपी यूथ गेम्स 2024 चयन प्रतिस्पर्धा के अन्तर्गत वॉलीबॉल फुटबॉल एथलेटिक्स एवं वेटलिफ्टिंग की चयन प्रतिस्पर्धाएं आयोजित कराई गई जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विक्रम सिंह विक्की भैया रामपुर बाघेलान रहे,कार्यक्रम अध्यक्षता विधायक प्रतिनिधि विद्याधर तिवारी एवं इसी प्रकार कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि राजधर मालवीय,और रमेश सिंह दिखित,जिम ट्रेनर राकेश त्रिपाठी,पीटीआई हेमंत पांडे,प्रणव सिंह,क्रिकेट कोच शैलेंद्र सिंह, सुधाकर त्रिपाठी त्रिपाठी वरिष्ठ पत्रकार इस चयन प्रतिस्पर्धा में लगभग 300 से भी अधिक बालक एवं बालिकाओं ने भाग लिया इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से युवराज सिंह,सूरज सिंह सत्यम सर,अभिषेक गौतम, मोहित सिंह,कृष्णा अंशुमान सिंह राठौड़,देव ऋषि तिवारी,सागर यशु अमन सिंह,आशीष एवं अनामिका सिंह,ऋषिकेश त्रिपाठी पत्रकार जयंत पांडे,इत्यादि सभी नमो क्लब के सदस्यों ने अपना सहयोग प्रदान किया इस चयन प्रतिस्पर्धा को सफल बनाने में मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रदीप द्विवेदी,ने निर्णयाको के लिए भेट स्वरूप पुरस्कार एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था कराई नगर पालिका से बैठक व्यवस्था माइक इत्यादि का सहयोग किया गया।रामपुर बाघेलान विधायक के द्वारा खिलाड़ियों के लिए हर तरह से सहयोग करने की बात कही एवं खिलाड़ियों के लिए हमेशा जो भी आवश्यकता होगी पूरा करेंगे विकासखंड युवा समन्वयक ज्योति तिवारी,खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा सभी अतिथियों निर्णायक को सहयोगियों एवं खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया गया एवं आगामी 5 दिसंबर को होने वाली लेदर बॉल क्रिकेट चयन प्रतिस्पर्धा बालक एवं बालिकाओं को सम्मिलित होने के लिए आग्रह किया गया।।
*सतना से शिवम शुक्ला की खास रिपोर्ट*