रमेश शर्मा
टीकमगढ़ में प्रथम नगर आगमन पर प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। सर्वप्रथम उन्होंने शिव की नगरी कुंडेश्वर धाम पहुंच कर विधि विधान से पूजा अर्चना की इसके बाद वह अपने काफले के साथ टीकमगढ़ नगर की ओर निकली जहां भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हजारों समर्थकों के साथ गर्मजोशी से उनका स्वागत एवं तुलादान किया। इसके बाद काफला सर्किट हाउस की ओर निकला ईदगाह मार्केट पर अल्पसंख्यक मोर्चा के लोगों ने प्रभारी मंत्री का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। इसके बाद प्रभारी मंत्री सर्किट हाउस पहुंची। सर्किट हाउस में पुलिस प्रशासन की व्यवस्था ऐसी थी कि वहां पर परिंदा भी पर नहीं मार सकता था। जी हां यह हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मंत्रियों नेताओं के साथ आए कार्यकर्ताओं की भी देखकर परख कर एंट्री की जा रही थी। मीडिया को आमंत्रण देने के बाद उन्हें सर्किट हाउस के बाहर लंबे समय तक खड़ा किया गया। इतना ही नहीं मीडिया के कार्ड होने के बावजूद भी उन्हें सर्किट हाउस में प्रवेश नहीं दिया जा रहा था जब मीडिया ने कवरेज करने से इनकार किया तब मीडिया को अंदर बुलाया गया और इसके बाद प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि मेरा यह पहला दौरा है मैं चाहती थी कि जिले के सभी पत्रकारों से एक मुलाकात करूं इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय नहीं होने दूंगी। कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहेगी मैं भी इस पर ध्यान रखूंगी। जिले में अवैध खनन करने वालों पर शक्ति के साथ प्रहार किया जाएगा। और तमाम अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाना प्राथमिकता होगी।बाइट कृष्णा गौर प्रभारी मंत्री टीकमगढ