राजेश विश्वकर्मा
इंदौर यूटीडी स्पोर्ट्स एसोसिएशन देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर द्वारा आयोजित मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग की अंतर महाविद्यालियिन जिला स्तरीय बैडमिंटन (पुरुष) प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच में पहले सेमीफाइनल मैच जीएसीसी विरुद्ध यूटीडी के बीच हुआ जिसमें जीएसीसी ने 3-0 से विजय हासिल की दूसरा सेमीफाइनल महाराजा रणजीत सिंह एवं रेनेसा के बीच खेला गया जिसमें संघर्षपूर्ण मुकाबले में रेनेसा कॉलेज को 3-2 से हारकर महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज ने फाइनल में प्रवेश किया । महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज के प्रज्वल मालाकार, अनिकेत यादव, धीरज वर्मा, विशाल वर्मा का खेल शानदार रहा। जीएसीसी के काव्य सिंह एवं प्रद्युमन तिवारी ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रो. एस. के. यादव, मो. रफी शेख, डॉ. महेन्द्र मिश्रा, डॉ. निलेश मंडलोई , श्री रवीन्द्र कुशवाह , मौजूद थे।