राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 राजेश विश्वकर्मा
इंदौर शहर मे भू माफियाओ का राज धड़ल्ले से चल रहा है ऐसे ही भू माफिया सुनील पिता राधेश्याम यादव निवासी ग्राम बिहाडिया सर्वे न.264/1 की शासकीय जमीन पर कब्जा दिया जा रहा है वहीं भू माफिया द्वारा जिन लोगों के प्लाट पर कब्जा किया उनके नाम राजेश नागवल पिता बाबू लाल नागवल, शांति लाल पिता कालू राम, शोभा पति सुरेश पटेल इस तरह सर्वे नंबर 90/3 व सर्वे नंबर 90/4 की जमीन पर कब्जा कर इंदौर शहर के भोले भाले गरीब लोगों फसा कर पैसे लेकर उन्हें भी प्लाट नही दे रहा हैजिसकी शिकायत इंदौर मे मंगलवार SDM मेडम को आवेदन दिया तो मेडम ने भू माफिया सुनील यादव की निजी संपत्ति गरीब लोगों न्याय दिलाने की बात कही ओर ऐसे भू माफियाओं उचित कार्रवाही की जाएगी इंदौर शहर में प्रशासन द्वारा अवैध कालोनियां बिना टीएनसी डायवर्स के बेचे जाने पर लगातार रोक लगाना ओर कार्रवाही के बावजूद भी ऐसे भूमाफियाओं द्वारा आम नागरिकों के प्लाटों पर कब्जा कर उनको बेंच दिए जा रहे हैं एवं जिनको बेचे गए हैं उनको प्लाट भी नहीं दिए जा रहे हैं और पैसे भी नहीं दिए जा रहे हैं एवं किसी अन्य तीसरे व्यक्ति को बेचकर उक्त मकान निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं