रिपोर्ट मुहम्मद ख्वाजा
बल्देवगढ़ थाने में शांति समिति की बैठक की गई जिसमें कहा गया आपसी भाईचारे के साथ मनाई आगामी त्यौहार बैठक में पहुंची जनप्रतिनिधि शिवम डीजे संचालकों को बुलवाया गया नवदुर्गा कमेटी वालों से थाना प्रभारी मनीष सोनी ने संवाद किया नवरात्रि विजयदशमी महापर्व दशहरा और 11वीं शरीफ का त्योहार आपसी भाईचारे सद्भाव शांति के साथ मनाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा है कि थाना क्षेत्र अंतर्गत शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था कायम बनी रहे इसके लिए सभी पुलिस का सहयोग करें विविधित्व बिजली के तारों बिजली ट्रांसफर से दूर देवी जी की प्रतिमा स्थापित करें पूरे समय कमेटी अपने बाल्टियर तैनात रखें और समय से शांति मूर्ति का विसर्जन करें पुलिस लगातार अगस्त और भ्रमण करेगी लोगों को थाना क्षेत्र अंतर्गत अगर कोई अनजान व्यक्ति अपराध की नीयत से घूमता पड़ता या अपराध घटित करता दिखाई देता है तो पुलिस को तुरंत नी संकोच सूचना दें सूचना देने वालों का नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा और तत्व कार्रवाई की जाएगी शांति समिति की बैठक में तहसीलदार अरविंद यादव कहना है कि अगर कोई शराब के नशे में उत्पादन करेगा तो उसे पर सख्त कार्रवाई की जाएगी डीजे संचालकों पर भी कार्रवाई की जाएगी अगर बेस बजाने पर तत्काल पुलिस उन्हें गिरफ्तार करेगी सिर्फ छोटे स्पीकर बजाए जाएंगे ताकि मुझे छोटे बच्चे पढ़ाई लिखाई में डिस्टर्ब ना हो इसलिए माननीय सुप्रीम कोर्ट के सख्त निर्देश दिए गए हैं शांति समिति की बैठक में बल्देवगढ़ अनुविभागीय अधिकारी भारती देवी मिश्रा तहसीलदार अरविन्द यादव थाना प्रभारी मनीष सोनी स्वास्थ्य विभाग से सोलंकी जी नगर पालिका सीएमओ अरविंद तिवारी पुलिस आरक्षक महेंद्र प्रजापति नरेंद्र जाट पुलिस स्टाफ पत्रकार स्टाफ जिसमें दिगपाल सिंह तोमर ,हरिचंद यादव, संजय जैन कुदरत उलावेग मुन्ना सोनी धर्मेंद्र यादव, अखंड यादव ,रामेश्वर यादव शहजाद उलावेग सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।।