रिपोर्ट मुहम्मद ख्वाजा
पलेरा में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के प्रयोजन हेतु नगर परिषद पलेरा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिलीप पाठक ने नगर परिषद सभा कक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया नगर परिषद अध्यक्ष गायत्री विनोद वर्मा ने स्वच्छ वार्ड रैकिंग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वालो को नगर परिषद से सम्मानित करने की घोषणा की। इस अवसर पर पूर्व मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं स्वच्छता ब्रांड एम्बेस्डर डी डी तिवारी ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए बताया कि स्वच्छ वार्ड रैकिंग के अंतर्गत उस वार्ड में स्थित होटल मैरिज हाउस अस्पताल स्कूल रहवासी संघ,बाजार संघ, कार्यालय की रैकिंग की जायेगी। तीन सबसे स्वच्छ वार्डो में स्थित उपरोक्त संस्थानो को पुरस्कृत किया जायेगा किन्तु इन संस्थानो को गीले कचरे से स्थलीय कम्पोस्टिग करना होगी। तथा सूखा कचरा नीले डस्टबिन में संग्रहित कर नगर पालिका के वाहन में डालना होगा परिसर कचरा मुक्त पॉलीथिन मुक्त रखना होगा तथा शौचालय उपयोग के अनुकूल संधारित करना होगा। इस अवसर पर स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसडर अभय मोर एवं राजेश नायक ने नगर के एक वार्ड को सबसे स्वच्छ वार्ड बनाने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किये। इस अवसर पर सहायक नोडल अधिकारी अरूण कुमार सोनी ने मैरिज हाउस एवं होटल में सिंगल यूज प्लास्टिक, डिस्पोजल का उपयोग करने वालो के चालान करने एवं स्टील तथा क्राकरी का उपयोग करने वालो को रैकिंग में प्राथमिकता देने की बात कही। इस अवसर पर समाज सेवी पार्षद प्रतिनिधि कमलेश अहिरवार, पार्षद अशोक राज नापित, पार्षद रामकिशोर कुशवाहा एवं आत्म निर्भर वार्ड के उपाध्यक्ष छक्की लाल अहिरवार एवं सह सचिव जयराम अहिरवार स्कूल संचालक/मैरिज हाउस संचालक एस.के. त्रिपाठी पूर्व पार्षद बलराम अहिरवार होटल मैरिज हाउस रहवासी संघ कार्यालय के प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। समाज सेवी विनोद वर्मा ने इस अवसर पर स्वच्छ शहर बनाने की रणनीति को कठोरता पूर्वक लागू करने की बात कही।।।