राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100
माखन नगर कैलाश भगोरिया
माखन नगर। नगर परिषद माखन नगर द्वारा 17 सितंबर को प्रारंभ हुई स्वच्छता पखवाड़े का आज महात्मा गांधी जयंती पर समापन हुआ। इस अवसर पर नगर परिषद कार्यालय में समापन कार्यक्रम आयोजित हुआ । जिसमें स्वच्छता से जुड़े सभी स्वच्छतादूत वॉलिंटियर्स को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया । सम्मान प्राप्त करने वालों में शासकीय मॉडल स्कूल के प्राचार्य प्रीति झा, छात्र-छात्राएं स्व सहायता समूह, स्वच्छतादूत, नगर परिषद के कर्मचारी, स्वयंसेवी संगठन शामिल है साथ ही दिल्ली में स्वच्छता के मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया एवं माननीय प्रधानमंत्री जी के संदेश को भी सुना। कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय को नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर नशा मुक्ति हेतु शपथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी जी एस राजपूत द्वारा दिलाई गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि आकाश तिवारी , पार्षद निराजना रावत, पार्षद गणपत सिंह जी, महेश साहू, भूरा बाबा, अभिषेक मिश्रा, अमृत बिंदु डेरिया, सुरेश यादव, मनीष चतुर्वेदी, अमित गोलछा, नंदकिशोर चौबे, राजीव सिंह सहित गणमान्य नागरिक समाजसेवी संगठन, सामुदायिक संगठन, स्व सहायता समूह, स्कूली छात्र-छात्राएं, नगर परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।