रिपोर्ट मुहम्मद ख्वाजा
*टीकमगढ़*
:कलेक्टर अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रशासन गांव की ओर योजना अंतर्गत आयोजित ग्राम जनसुनवाई की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री नवीत कुमार धुर्वे, अपर कलेक्टर श्री पीएस चौहान सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में कलेक्टर शर्मा ने निर्देशित किया कि ग्राम जनसुनवाई के समय सभी अधिकारी विद्यालयों का निरीक्षण कर शिक्षकों की उपस्थिति और शाला की सम्पूर्ण व्यवस्था का जायजा लें तथा कोई कमी पाई जाये, तो उस पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करें। स्वास्थ्य विभाग का अमला डेंगू या अन्य मच्छरजनित बीमारियों के संबंध में लोगों को जागरूक करें। ग्रामों में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता हो इसके लिये जल स्त्रोंतों एवं सार्वजनिक कुओं आदि में बिलीचिंग पाउडर डलवायें।श्री शर्मा ने पीडीएस एवं एमडीएम, शालाओं, आंगनबाड़ियों में ओवरहेड टैंक की सफाई की स्थिति सहित अन्य विषयों पर विस्तार से समीक्षा की तथा आगामी जनसुनवाई के दौरान आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों में जन सुनवाई के दौरान अधिकारियों द्वारा उचित मूल्य के दुकान और मध्यान भोजन के निरीक्षण के संबंध में विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन उचित मूल्य की दुकानों में राशन वितरण समय पर नहीं हुआ या कोई समस्या आ रही है उनका निराकरण तत्काल करायें। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता राशन समय पर वितरण किया जायेगा। उन्होंने सभी ग्रामों में राशन वितरण हेतु मुनादी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक ग्राम में जर्जर भवन का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करें। साथ ही कोई भी स्कूल जर्जर भवन में न लगें और बच्चें जर्जर भवन नहीं बैठे यह सुनिश्चित किया जाये।।