महाराजा रणजीत सिंह, होलकर विज्ञान, जीएसीसी कॉलेज, आइपीएस एकेडमी, माहेश्वरी वाणिज्य, यूटीडी, शास. महाविद्यालय सांवेर, वैष्णव प्रबंध संस्थान में जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन
इंदौर। राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100
महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल साइंसेस, इंदौर में मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग की तीन दिवसीय जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन कबड्डी (पुरुष) स्पर्धा का शुभारंभ देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर के उप कुलसचिव श्री प्रज्ज्वल खरे, वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी डॉ. महेन्द्र कुमार मिश्रा, स्पर्धा के ऑब्जर्वर डॉ. अनुपम शर्मा, कालेज के चैयरमैन डॉ. राम श्रीवास्तव, प्राचार्य डॉ.आनंद निघोजकर, डायरेक्टर डॉ. इरा बापना की उपस्थिति में हुआ। क्रीड़ा अधिकारी डॉ. निलेश मण्डलोई और क्रीड़ा समन्वयक डॉ. मितेश चौधरी ने बताया कि स्पर्धा में इंदौर जिले के 29 कॉलेज की टीमें भाग ले रही हैं। दोपहर के सत्र के मैचों में रणजीत सिंह कॉलेज ने प्रेस्टिज कॉलेज, वैष्णव कॉलेज ने शासकीय संस्कृत कॉलेज , होलकर कॉलेज ने शास. महाविद्यालय देपालपुर , जीएसीसी ने चमेली देवी कॉलेज को, माहेश्वरी कॉलेज ने शास.नवीन विधी महाविद्यालय , यूटीडी ने मालवा कॉलेज को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया सभी टीमों ने अच्छी कबड्डी का प्रदर्शन किया । प्रारंभ में डॉ. आनंद निघोजकर, डायरेक्टर डॉ. इरा बापना, डॉ. निलेश मण्डलोई, डॉ. मितेश चौधरी, प्रो. प्रवीण शर्मा, डॉ. दीपक शर्मा, डॉ. मनोज जोशी, डॉ. प्रदीप पुरे, डॉ. लाल कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। स्पर्धा के संयोजन में प्रो. शिफा गोयल, डॉ. सुप्रिया बंडी, प्रो. महिमा जैन, डॉ. शैलेष हिरवे, डॉ. दीपिका चौधरी, डॉ. गीता सूरी, प्रो. प्रज्ञा पालीवाल, विनय श्रीवास्तव ने सहयोग प्रदान किया। इस स्पर्धा के आधार पर इंदौर जिले की टीम का गठन किया जाएगा, जो आगामी 9 अक्टूबर से खण्डवा में होने वाली संभाग स्तरीय कबड्डी स्पर्धा में भाग लेगी। संचालन डॉ. पुष्पेन्द्र दुबे ने किया। आभार प्रो. शिफा गोयल ने माना।
भवदीय
डॉ. निलेश मण्डलोई
क्रीड़ा अधिकारी
9893070366