राजेश विश्वकर्मा
गौतमपुरा हिंदू सनातन सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अभिषेक जी व्यास एवं राष्ट्रीय कौर कमेटी एवं प्रदेश कौर कमेटी की अनुशंसा पर आप सभी की नियुक्ति की जाती है हिंदू सनातन सेवा संघटन के राष्ट्रीय महा सचिव अमित शर्मा, राष्ट्रीय उपाअध्यक्ष रामचंद्र पागरे,की गरिमा मय उपस्थिति में सर्वसहमति से जिलों ओर प्रदेश में नियुक्तिया हुईं जिसमे उज्जैन जिला अध्यक्ष विष्णु प्रसाद पाटीदार, इंदौर शहर मिडिया प्रभारी राजेश विश्वकर्मा, इंदौर संगठन उपाध्यक्ष आकाश भाटी,बेटमा खंड मिडिया वतन गेहलोत, गौतमपुरा खंड मिडिया प्रभारी अजय भावसार,लक्षमन प्रसाद गुप्ता जिला महू कार्यकारिणी ,की नियुक्ति हुई जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष निशिकान्तअवस्थी द्वारा बताया कि इंदौर जिला मिडिया प्रभारी राकेश पाटीदार के माध्यम से सभी को हिन्दू सनातन सेवा की महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री मति विद्या चौरे, उपाध्यक्ष प्रीति अटारिया ने नियुक्ति पर सभी पदादिकारीयों को अपने कार्य के लिए संकल्प दिलाया और शुभकामनायें प्रेषित की नियुक्ति पर बाबूलाल चौधरी गणेश जाट हरिराम सोंलकी कपिल बैरागी रवि करदवाल नगर देवकरण गुर्जर केशव कसेरा विष्णु गोयल शांतिलाल पाटीदार देपालपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष रमेशचंद्र राठौर,उपाध्यक्ष ,निलेश चौहान शैलेन्द्र यादव गोपाल राठौड़ ने बधाई दी