राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100
मोहम्मद ख़्वाजा
दुकानदारों को हिदायत दी कि कचरे को सड़क पर ना फेंके उसको डस्टबिन में ही डालें नही तो जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी* रिपोर्ट मुहम्मद ख्वाजा टीकमगढ़: कलेक्टर के निर्देशानुसार ज्योति सुनहरे मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद टीकमगढ नवरात्रि त्यौहार को द्रष्टिगत रखते हुये महेंद्र सागर तालाब पर मूर्ति विसर्जन कुंड स्थल का औचक निरीक्षण कर कर्मचारियों को व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए, समाचार पत्र मे प्रकाशित खबर पर तुरंत कार्रवाई संजीवनी क्लीनिक निर्माण कार्य, महेंद्र सागर तालाब सौंदर्यकरण निर्माण कार्य की जानकारी उपयंत्री से साथ स्थल का निरीक्षण कर ठेकेदारों को समय पर कार्य गुणवत्तापूर्ण करने निर्देश दिए गए रात्रिकालीन सफाई का निरीक्षण करते समय आम नागरिक के द्वारा शिकायत की गई कि कई खाबो पर लाइट बंद है नवदुर्गा पर्व चल रहे हैं महिलाओं को पूजा अर्चना के लिए जाने आने में असुविधा होती है जिस पर सीएमओ द्वारा तत्काल संज्ञान में लेते हुए रात्रि में ही विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु तत्काल मौके पर कर्मचारियों को बुलाकर खम्बो पर लाइट व्यवस्था कराई गई जिसकी सराहना नगर बासियो एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई । सीएमओ द्वारा हवलदारों को निर्देशित किया गया की यदि कोई व्यक्ति या दुकानदार खुले में कचरा फेंकता पाया जाए तत्काल कार्रवाई करते हुए जुर्माना करने निर्देश दिए गए हैं कचरा वाहन चालक से अपने-अपने क्षेत्र के भवनों की सूची तैयार कर उक्त सूची अनुसार कचरा फेंकने वालों की मॉनिटरिंग करने हेतु निर्देशित किया गया जिस घर से कचरा प्रतिदिन प्राप्त नहीं हो रहा है उस भवन स्वामी की जानकारी कार्यालय में सूचना देने एवं खुले में कचरा फेंकने पर चालानी कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिए गए है , नवीन बस स्टैंड पर सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण करते समय गंदगी पाए जाने पर प्रति दिवस तीन बार सफाई कराए जाने आदेशित किया गया बस स्टैंड पर निकाय द्वारा संचालित रैन बसेरा में ठहरे यात्रियों से मुलाकात की गई व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली गई एवं व्यवस्थाओं मैं कमी पाए जाने पर तत्काल उपयंत्री को दो दिवस में मरम्मत एवं सुधार कार्य कराकर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने हेतु निर्देश दिए गए। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सुनेरे के साथ विजय सोनी शेख बजीर, विजय यादव, राकेश बाल्मीक उपस्थित रहें।।