रिपोर्ट मुहम्मद ख्वाजा
कलेक्टर अवधेश शर्मा ने आज तहसील जतारा एवं अनुविभागीय कार्यालय जतारा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रशासन गांव की ओर योजनांतर्गत तहसील पलेरा एवं जतारा के विभिन्न आवेदकों को सुन कर शीघ्र निराकरण करने लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर एसडीएम जतारा शैलेन्द्र सिंह, तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर शर्मा ने जनसुनवाई में आये विभिन्न आवेदकों को सुन कर समस्याओं को शीघ्र निराकरण करने के लिये आश्वस्त किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने स्वामित्व योजना और वसूली में राजस्व की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये। इसी प्रकार उन्होंने तहसीलदारों को स्वामित्व योजना के शेष प्रकरणों का शीघ्र निपटाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने उच्च न्यायालय में राजस्व विभाग की लंबित शिकायतों के शीघ्र निराकरण कराने के निर्देश दिये।।