कमल मेहरानर्मदा पुरम जिले के माखन नगर के खारदा हाईस्कूल मैं अनेक कमियां पाई गई न्यूज़ रिपोर्टर ने जाकर जायज़ा लिया तो देखा कि स्कूल के ग्राउंड में आवारा पशु अपना डेरा जमाए हुए बैठे थे । ग्राम के आवारा किस्म के लोग रात मैं विद्या के मंदिर का मयखाना बना देते हैं जगह जगह शराब पीने के बाद गिलास जहां तहां फेंक देते हैं जिससे शिक्षकों और विद्यार्थियों को खासी परेशानी होती है स्कूल के प्रभारी प्राचार्य श्री राम कुमार मस्कोले जी ने बताया कि हमने अनेक बार बाउन्डीबाल के साथ साथ अन्य समस्याओं के बारे मैं जिम्मेदार अधिकारियों को बता दिया है लेकिन इसके बाद भी हमारी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है अब हम मीडिया के माध्यम से अनुरोध कर रहे हैं कि हमारी समस्या हल करी जावे । राजकुमार मस्कोले जी ने बताया कि हमारे यहां स्टाफ की कमी है । हमारे स्कूल मैं केवल तीन ही नियमित शिक्षक पदस्थ हैं ।ओर छह अतिथि शिक्षक है ।आपको बता दें कि अंग्रेजी के शिक्षक की हमारे यहां कमी है ।आप खुद ही समझ सकते हैं कि आज के जमाने मैं इंग्लिश कम्पल्सरी है लेकिन इसी विषय के शिक्षक का यहां पदस्थ नहीं होना बहुत ही दुर्भाग्य का विषय है ।इस स्कूल मैं चपरासी और चौकीदार की भी कभी है जिससे वाला में हमेशा साफ सफाई का अभाव देखने को मिलता है ऐसे में प्रभारी प्राचार्य जी ने बताया कि अनेकों बार टायलेट की सफाई मजबूरी में मुझे ही करनी पड़ती है मेरी मीडिया के माध्यम से अनुरोध है कि हमारी समस्याओं को प्रमुखता से गौर कर समस्याएं हल की जाये जिससे पढ़ाई मैं व्यवधान नहीं आवे।