कैलाश भगोरिया
नवरात्रि के पावन पर्व पर माखन नगर में जगह-जगह विराजी माता रानी की झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है पूरे नगर में भक्ति मय माहौल है नगर के वीर बंबू चौराहा माखन चौराहा बागड़ा रोड पटेल मोहल्ला होशंगाबाद रोड ठाकुर मोहल्ला बेसिक स्कूल के सामने साहू मोहल्ला कसेरा मोहल्ला शैलपुत्री धाम शनिचरा बाजार माता रानी दरबार आवास कॉलोनी दीवानजीके निवास पर रखी गई माता रानी की झांकियां आकर्षक रूप से सजाई गई है प्रतिदिन आरती में सैकड़ो की संख्या में नगर की जनता धर्म लाभ ले रही है वहीं प्रतिदिन नगर से माता रानी सलकनपुर वाली देवी के दरबार में जाने वाली जनता के लिए ठहरने एवं रुकने ठहरने की व्यवस्थाएं की गई माता रानी के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए नगर से चुनरी यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है मां खेड़ापति मंदिर में प्रतिदिन जल चढ़ाने के लिए सैकड़ो की पब्लिक मंदिर में जा रही है मंदिर में सुबह शाम आरती का आयोजन किया जा रहा है