*लोकेशन जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा जिला कटनी मध्य प्रदेश
राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 से संवाददाता, सोमनाथ कुर्मी पटेल तहसील ढीमरखेड़ा जिला कटनी मध्य प्रदेश से खास रिपोर्ट
*ढीमरखेड़ा* – भ्रष्टाचार किसी भी समाज और देश की प्रगति में सबसे बड़ा अवरोधक होता है। कर्मचारियों तक ही सीमित ।
भ्रष्टाचार की हदे इस तरह हे की ना हि समाज का विकाश हो रहा न ही समाज के विकाश कार्य को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से किया जाता है ।शासकीय राशि किसी पंचायत मे निर्माण कार्य के लिया आती हे तो इंजीनियर ,सरपंच ओर सचिव लोगो द्वारा अनिमित्ता ,एवं गुणवत्ताहीन तरीके से कार्य करा कर राशि का बंदरबाट कर लिया जाता हे ।
*भ्रष्टाचारी से लिप्त पंचायत*
*खम्हरिया* खम्हरिया ग्राम मे भी बस स्टेण्ड मोहल्ले पर पंचायत द्वारा सीमेंटेंट रोड का निर्माण अप्रेल ,मई मे कार्य कराया गया है, जिसमे 4से5 महीने मे हि गिट्टी ऊपर आ गयी हे ओर नाली भी अधूरी छोड़ दी गयी हे, लेकिन इंजीनियर ओम प्रकाश गुप्ता द्वारा सारे बिल पास कर दिये जाते हे। इंजीनियर ओम प्रकाश गुप्ता जी के ऐसे कार्य से सरपंच भी मनमानी तरीके से गुणवत्ता हीन कार्यो को कर शासन की राशियों का दुरूपयोग कर रहे है ।
इंजीनियर ओर सरपंच की मिलीभगत से की जा रही पंचायतों में भ्रष्टाचारी।*
राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 आम आदमी की आवाज़, न्याय की पुकार, राष्ट्र हित में समर्पित
Leave a comment