मोहम्मद ख़्वाजा
बल्देवगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत अनेक ग्राम पंचायतों में सेल्समेन गरीबों का राशन डकार रहे हैं हितग्राहियों के द्वारा आवाज तो उठाई जाती है लेकिन जिम्मेदारों की मिली भगत के कारण उनकी आवाज को दबा दिया जाता है ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत डुम्वार का सामने आया है जहां पर चंदूली में शासकीय उचित मूल्य की दुकान से राशन सामग्री चार माह से हितग्राहियों को वितरण नहीं हुआ है हितग्राहियों के द्वारा मंगलवार को बल्देवगढ़ एसडीएम के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया कि विगत तीन माह पूर्व से मोतीलाल लोधी के द्वारा हितग्राहियों के फिंगर लगवा कर उन्हें पर्ची दे दी गई और राशन नहीं दिया गया इसके बाद नवंबर माह में सुनील नायक के द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकान का संचालन किया जा रहा है तो उनके द्वारा मात्र एक माह का ही राशन हितग्राहियों को देने की बात कही जा रही है जबकि हितग्राहियों को कुल चार माह से राशन न मिलने के कारण उनके परिवार का भरण पोषण मुश्किल हो गया है आक्रोशित हितग्राहियों के द्वारा नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर बताया कि उक्त मामले की उचित जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें राशन दिलाया जाए
ज्ञापन सौंपने में रामलाल पाल, दिनेश यादव,बीरन कुशवाहा, शैलेंद्र सिंह,पुरुषोत्तम विदुवा, राहुल आदिवासी,रामभगत आदिवासी,राममिलन गौतम ललती आदिवासी, लाड़कुवर कुशवाहा, राजेश तिवारी,भानकुंवर आदिवासी भागवती सहित करीब आधा सैकड़ा हितग्राहियों के द्वारा राशन दिलाने के साथ ही कार्यवाही की मांग की है।