राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100
पित्रपक्ष के अवसर पर मुक्तिधाम हटा मे “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम मे विधायक श्रीमति उमादेवी जी खटीक ने परिसर की साफ -सफाई कर वृक्षारोपण किया। जिसमे 15 विभिन्न प्रकार के पौधे को रोपित किये गये।साथ मे चन्द्रभान पटैल जिला उपाध्यक्ष,शिवशंकर कुशवाहा, नारायण तंतवाय, मेजर विनय शर्मा,लखन मोदी,रामकुमार राय ,चंपी चौरसिया,पुष्पेन्द पाडे,,राजा विश्वकर्मा,खिल्लु सेन के साथ समाजसेवियो,पत्रकारो की उपस्थिती रही।