राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100
इंदौर शहर वरिष्ठ वकील धर्मवीर पिता तिलकनारायण मिश्रा जी द्वारा बिहाड़िया, सनावदिया में जगदीश पवॉर उर्फ़ परसराम पवॉर द्वारा प्लाट लिया गया था जिसे एक वर्ष से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी ना ही प्लाट दिया गया है और ना ही पैसे वापस दें रहें है
बार बार मिश्रा जी द्वारा पैसे या प्लाट मांगने पर मना किया जा रहा है उसके बाद मिश्रा जी द्वारा कंपल पुलिस चौकी खुदेल थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है जगदीश पवॉर द्वारा ऐसे कितने ही लोगों को प्लाट देने के नाम पर पैसे लिए गए है उनको भी ना ही प्लाट दिया गया है और ना ही पैसे दिए गए है मिश्रा जी द्वारा बताया गया है कि में धर्मवीर मिश्रा उम्र 40 वर्ष निवासी 100/101 चौधरी पार्क कॉलोनी मूसाखेड़ी इंदौर उक्त पते पर रहता हूँ मैंने 26/07/24 को जगदीश उर्फ परसराम पिता मिश्रीलाल पंवार उम्र 60 वर्ष निवासी शिव धाम कॉलोनी ग्राम बिहाडिया मो.न. 96915-69825,62685-34671 का प्नाट जो की 10 × 30 साइज़ का 2 लाख 50 हजार रु. में स्टाम्प पर लिखा पड़ी कर खरीदा था
, मैंने जगदीश को उसी दिन 10 हजार रु. नगद और 90 हजार रु. फोन पे कर ऑनलाइन प्लाट का बयाना भी दिया था
बाकि के पैसे जो 1 लाख 50 हजार मुझे जगदीश को 18 महीनो में देने देने की बात हुई थी। परन्तु अब जगदीश मुझे प्लाट पर कब्जा नहीं करने दे रहा है और में जब प्लाट की बात को लेकर कुछ बोलता हूँ
तो मुझे जगदीश धमकी देता है की कोई प्लाट नही है और प्लाट का नाम भी लिया है तो तुझे व तेरे पति धर्मवीर को जान से मार दूंगा ।
मैंने जगदीश को बोला की मुझे प्लाट मत दे पर मेरे 1 लखा रु. जो मैंने बयाने में दिए थे वो तो दे दो
, तो जगदीश ने मुझे बोला की पैसे नही और अब पैसे नहीं मिलेगे तुम से जो बने मेरा कर लेना मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।
फरियादि मिश्रा जी द्वारा इंदौर पुलिस प्रशासन एवं मिडिया के माध्यम से न्याय दिलाने हेतु निवेदन और आवेदन दिया गया है
अब देखना होगा कि इंदौर शहर में अवैध कालोनीयों पर निरंतर कार्रवाही के बाबजूद भी खुलेआम शासन के सामने ही सीना ताने इस प्रकार लोगों को ठगने का कार्य किया जा रहा है
नहीं बाज आ रहें है भूमाफिया, धड़ल्ले से बेंचे जा रहें है अवैध कालोनी में प्लाट,वकील को ही जाल में फंसाया, पैसे लेकर भी प्लाट नहीं दिया
राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 आम आदमी की आवाज़, न्याय की पुकार, राष्ट्र हित में समर्पित
Leave a comment