रिपोर्ट राकेश पाटीदार
इंदौर/म.प्र.
देश के सबसे बड़े संगठनों में शामिल तथा 30 राज्यों के अतिरिक्त 13 देशों तक अपनी पहुंच बना चुका केसरिया हिन्दू वहिनी परिवार ने मध्य प्रदेश की महिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए इंदौर के महू से प्रीति अटारिया जी को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है ।
प्रीति अटारिया जी को ये जिम्मेदारी मध्य प्रदेश की प्रदेश अध्यक्ष ,महिला मोर्चा वन्दना द्विवेदी जी (भोपाल) ,राष्ट्रीय अध्यक्षा महिला मोर्चा (दिल्ली) रजनी शर्मा जी ,कोर कमेटी अध्यक्षा मीना भाटी जी (नोएडा) की सहमति से संस्थापक़ डॉ अतुल मिश्रा जी के द्वारा की गई है ।
प्रीति अटारिया जी ने अपनी इस नियुक्ति के बारे में बताते हुए कहा कि केसरिया परिवार ने जो नई जिम्मेदारी दी है,उसके लिए सर्वप्रथम मैं महु और आस पास के क्षेत्र में महिलाओं को जोड़ने के पश्चात उनके अधिकारों के लिए सरकार से जो भी बनेगा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
महिलाओं द्वारा वृक्षारोपण,मठ मंदिरों की सफाई,बच्चियों को शास्त्र एवं शस्त्र शिक्षा सिखाना,रोटी बैंक जैसे अनेकानेक कार्य सिखाये जाएंगे ।
अपनी इस नियुक्ति पर प्रीति अटारिया ने केसरिया परिवार के सभी वरिष्ठ जनों का आभार व्यक्त किया और आगे संगठन में अच्छे कार्यकर्ता जोड़कर जमीनी रूप से अच्छा कार्य करने का भरोषा जताया ।
केसरिया हिन्दू वाहिनी की प्रदेश उपाध्यक्ष बनी प्रीति अटारिया
राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 आम आदमी की आवाज़, न्याय की पुकार, राष्ट्र हित में समर्पित
Leave a comment