तहसील ढीमरखेड़ा जिला कटनी मध्य प्रदेश
राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 से संवाददाता, सोमनाथ कुर्मी पटेल तहसील ढीमरखेड़ा जिला कटनी मध्य प्रदेश से खास रिपोर्ट
ढीमरखेड़ा* 24 जुलाई को हुई अति वृष्टि से पिपरिया शुक्ल मे बाढ़ आने लगभग तीन सो घरों मे हुई छती ।जिसका सर्वे के लिए अनु विभाग अधिकारी विंकी सिंहमारे ने पटवारी,आर आई ,की टीम गठित कर सर्वे कराया ,जो किसी करण वस मान्य नहीं हो पाया ।फिर दोबारा सर्वे सर्वे मे पंचायत के रोजगार सहायक को टीम मे नियुक्त करा कर सर्वे किया गया ।जिसमे ग्रामीणों ने रोजगार सहायक पर आरोप लगाया की रोजगार सहायक सचिव अजय कोरी द्वारा रिस्वत मांगी जा रही हे ओर जो रिस्वत दे रहे है उन्ही को बाढ़ प्रभावित सूची मे नाम जोड़कर मुवावजा की राशि दी गयी ।इस आरोप को अनुविभाग अधिकारी विंकी सिंहमारे ने संज्ञान मे लेते हुए 15 लोगो की टीम गठित कर नायब तहशीलदार अजय मिश्रा के द्वारा रोजगार सहायक अजय कोरी कि जाँच के लिए नियुक्त की एवं बाढ़ प्रभावित से बंचित लोगो का पुनः सर्वे कर उन्हे मुवावजा की राशि दी जाये
बाढ़ प्रभावित गांव मे मुबावजा दिलवाने के नाम पर भ्रष्टाचार का आरोप के खिलाप ऐस डी एम ने की टीम गठित
राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 आम आदमी की आवाज़, न्याय की पुकार, राष्ट्र हित में समर्पित
Leave a comment