टीकमगढ़ जिले से अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे
रिपोर्ट मुहम्मद ख्वाजा
टीकमगढ़। मध्यप्रदेश
राजनैतिक रणभूमि के अजेय योद्धा मध्यप्रदेश के वरिष्ठ एवं कद्दावर नेता, लगातार नवमीवार के विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन के कई बार के कैबिनेट मंत्री, नेता प्रतिपक्ष रहे मध्यप्रदेश की जनता के चहेते माननीय पं दादा गोपाल भार्गव जी, से विशेष आवश्यक कार्यो को लेकर,,,अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह जी, के निर्देश पर,, संगठन के प्रदेश प्रमुख सचिव रामरतन दीक्षित जी,, एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी रमेश शर्मा जी, छतरपुर युनिवर्सिटी के पूर्व कुल सचिव जयप्रकाश मिश्रा जी, एवं , प्रदेश उपाध्यक्ष यशवर्धन तिवारी जी,, छतरपुर जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र शुक्ला जी , एवं जिला संयोजक श्री अंशुल मिश्रा जी , एवं जिला प्रमुख सचिव श्री पंकज पाठक जी, एवं जिला पदाधिकारी संदीप सिंह जी,,, एवं साथ ही,,टीकमगढ़ जिलाध्यक्ष दशरथ प्रसाद विश्वकर्मा जी,, जिला मंत्री मुमताज ख़ान जी सहित कई पदाधिकारी गढ़ाकोटा, पहुंचे, माननीय विधायक जी से की महत्वपूर्ण विषयों को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की,,, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन मध्यप्रदेश के 44861,, पदाधिकारियों की ओर से माननीय जी आग्रह किया कि आप मध्यप्रदेश के संरक्षक के रूप में पदाधिकारियों को आर्शीवाद प्रदान करें, एवं प्रदेश संरक्षक बनाए जाने हेतु अनुमति प्रदान करें,यह संगठन मध्यप्रदेश का बड़ी तेजी से उभरता हुआ संगठन है आने वाले समय में एक लाख से ज्यादा पदाधिकारी होंगे, गरीब असहाय पीड़ित, एवं अंतिम छोर के ब्यक्ती तक का निष्ठा भाव से अनेकों तरह से जनहितेशी कार्य करने वाला, संगठन है,जिस पर भार्गव जी, ने ,सहर्ष स्वीकार कर सबको आर्शीवाद प्रदान किया,, एवं भोपाल बंगला पर आमंत्रित किया,,जिस पर ,, अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के प्रदेश प्रमुख सचिव राम रतन दीक्षित एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी रमेश शर्मा टीकमगढ़ जिले के अध्यक्ष दशरथ विश्वकर्मा ने शीघ्र ही भोपाल जाकर संगठन के सभी जिलों के प्रमुख प्रभारी जन राजनीति के अजेय योद्धा गोपाल भार्गव से मिलने के लिए भोपाल रवाना होंगे और इस राजनीति के अजय योद्धा को संगठन का संरक्षक के रूप में देखेंगे ।।
राजनीतिक रणभूमि के अजेय योद्धा से अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के पदाधिकारी के द्वारा सौजन्य भेंट की गई
राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 आम आदमी की आवाज़, न्याय की पुकार, राष्ट्र हित में समर्पित
Leave a comment