लोकेशन तहसील ढीमरखेड़ा जिला कटनी मध्य प्रदेश
राष्ट्रीय भारत 100 न्यूज़ से संवाददाता, सोमनाथ कुर्मी पटेल तहसील ढीमरखेड़ा जिला कटनी मध्य प्रदेश से खास रिपोर्ट
ढीमरखेड़ा मध्याह्न भोजन योजना, भारत सरकार की एक योजना है जिसके तहत सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में बच्चों को दोपहर का भोजन मुफ़्त में दिया जाता है. इस योजना का मकसद बच्चों के पोषण को बेहतर बनाना, गरीब बच्चों को प्रोत्साहित करना, और स्कूल जाने के लिए प्रेरित करना है.
मध्याह्न भोजन योजना से जुड़ी कुछ खास बातेंः
इस योजना के तहत, कक्षा 1-5 के बच्चों को 450 कैलोरी और 12 ग्राम प्रोटीन, और कक्षा 6-8 के बच्चों को 700 कैलोरी और 20 ग्राम प्रोटीन वाला भोजन दिया जाता है.
इस योजना के तहत, स्कूलों में रसोई-सह-भंडार बनाने और रसोई उपकरण खरीदने के लिए केंद्र सरकार की ओर से सहायता दी जाती है।
लेकिन आज बच्चों के स्वास्थ ओर सेहत के साथ शिक्षा विभाग ओर स्व सहायता समूह द्वारा ध्यान नही दिया जाता है, उन्हे बच्चों के पोष्टीक आहार को नजर अंदाज कर अपनी अपनी जेब गर्म किया जाता हे,शासकीय स्कूल सर्रा ,संकुल पहरुआ मे प्रगति स्व सहायता समूह जिसकी अध्यक्ष बसर्ती बाई के द्वारा मध्यान भोजन बनाया जाता हे,लेकिन उसे ब्यापार की दृष्टि से बच्चों के ना केलोरी ,ना हि प्रोटीन युक्त दिया जाता हे , सोचने वाली बात यह है की शाला शिक्षक,और प्रभारी भी इस बात का ध्यान नही रखते की शासन द्वारा बच्चों के भोजन के आधार पर जो मेनू निश्चित किया गया है वो बनता हे या नही।।
प्रगति स्व सहायता समूह द्वारा ना तो मेनू के आधार पर खाना देते हे,ना हि समूह के सदस्य द्वारा भोजन बनवाया जाता है,
ना ही गैस सिलेंडर का स्तेमाल किया हे ,जिससे रसोई मे साफ सफाई भी नही रहती है
स्कूलों मे मध्यान भोजन योजना का बुरा हाल
राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 आम आदमी की आवाज़, न्याय की पुकार, राष्ट्र हित में समर्पित
Leave a comment