टीकमगढ़ खनिज विभाग की उदासीनता से शासन को लग रहा करोड़ों रुपए का चूना
रिपोर्ट मुहम्मद ख्वाजा
टीकमगढ़ खनिज विभाग की उदासीनता से शासन को लग रहा है करोड़ों का चूना जिले में खनिज माफिया इतने हावी हो गए हैं कि मुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री के आदेशों को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं आए दिन विभाग की नाक के नीचे से दर्जनों डंपर एबं ट्रैक्टरों से अवैध रेत एवं छरिया का व्यापार फल फूल रहा है और खनिज विभाग के अधिकारी कर्मचारी कुंभकरण की नींद सोए हुए हैं हद तो तब हो जाती है जब खनिज माफिया मिनोरा फॉर्म से लगी शासकीय भूमि में लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी खंती खोद देते हैं और छरिया के साथ-साथ डाए फोर्स पत्थर भी खोद ले जाते हैं और बिभाग चैन की बंसी बजाता हुआ रहता है विभागीय उदासीनता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 2 वर्ष पूर्व सरपंच एवं रोजगार सहायक ने लिखित में आवेदन दिया था कि यहां पर अवैध उत्खनन हो रहा है उसके बावजूद भी प्रशासन मौन बना हुआ है
जब इस बारे में प्रशांत तिवारी प्रभारी अधिकारी खनिज विभाग से पूछा गया तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की और वाइट देने से मना कर दिया
खनिज माफियाओं के हौसले बुलंद मुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्रियों के आदेश का भी नहीं किया जा रहा पालन
राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 आम आदमी की आवाज़, न्याय की पुकार, राष्ट्र हित में समर्पित
Leave a comment