रिपोर्ट -राजेश विश्वकर्मा
सावन के महीने में बाबा भोलेनाथ के दर्शन सभी मंदिरो में आम जन मानस द्वारा किये जा रहें है और मंदिरों में नए नए आयोजन किये जा रहें है हम बात कर रहें है गुटकेश्वर महादेव मंदिर देवगुड़िया यहां सात दिनी इच्छापूर्ति शिव रुद्राभिषेक का आयोजन चल रहा है यहां पर बाबा भोलेनाथ गुटकेश्वर शिवलिंग की मुद्रा में दर्शन देते है यहां का मंदिर एक बड़े कुण्ड के ऊपर बना हुआ है उस कुण्ड में 12 महीने ही पानी भरा होता है मंदिर के बाहर की तरफ भी कुण्ड बने हुए है जो की बहुत ही खूबसूरत लगते है इस कुण्ड में ग्राम के बच्चे, बड़े खूब डुबकीयाँ लगाया करते है यहां प्रशासन की अनदेखी के कारण बहुत सी जानें चली गईं है यहां की पंचायतों और पुलिस प्रशासन द्वारा कोई भी सावधानी हेतु उपाय नहीं किये है जब की बरसात और सावन का महीना भी शुरू हो चुका है जैसे ही यहां शिवलिंग पर गौ मुख धारा चालू होगी तो यहां और भी बच्चे घूमने और नहाने आएंगे