रिपोर्ट -राजेश विश्वकर्मा
इंदौर शहर मे पटाखे बाज बुलेट गाड़ियों पर इंदौर पुलिस प्रशासन द्वारा निरंतर चलानी कार्रवाही एवं बुलेट गाड़ी के मॉडिफाइड साइलेंसर निकाले जा रहें है सैयद क़ासिम हुसैन इंदौर यातायात पुलिस द्वारा बताया गया है की हमरे वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देश और आदेशों से पूरे शहर में नियम के बिरुद्द सायलेंसर लगी बुलेट पर कार्रवाही की जा रही है और आगामी आदेशों तक यह कार्रवाही चलती रहेगी और हमारे द्वारा इंदौर शहर के नवलक्खा चौराहे पर बुलेट गाड़ियों पर चलानी कार्रवाही के साथ सायलेंसर जप्त भी किए जा रहें है और आगे से इस प्रकार के सायलेंसर लगाए पाए जाते है तो दण्डनात्मक कार्रवाही की जाएगी
हम बता दें कि मध्यप्रदेश के करीबन सभी जिलों में इस प्रकार मॉडिफाइड सायलेंसर लगी गाड़ियों पर निरंतर कार्रवाही चल रही है जिससे बुजुर्ग एवं बच्चे रात के समय और अचानक ऐसी आवाजों से परेशान ना हो
दो पहिया वाहन में मॉडिफाई साइलेंसर का इस्तेमाल किया जा रहा है, वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देश में यातायात पुलिस द्वारा चलानी कार्रवाही की गई
राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 आम आदमी की आवाज़, न्याय की पुकार, राष्ट्र हित में समर्पित
Leave a comment