थाना,जतारा,दिगोड़ा,मोहनगढ़ ,चंदेरा,बमहोरिकला एवं लिधोरा का किया औचक निरीक्षण
रिपोर्ट मुहम्मद ख्वाजा
टीकमगढ़: थाने पर तैनात पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश,पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़, मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा दिनांक 27.10.24 को थाना पलेरा का वार्षिक निरीक्षण किया एवं थाना जतारा ,चंदेरा,मोहनगढ़ ,बम्होरी कलाँ, लिधोरा एवं दिगौड़ा का औचक निरीक्षण कर थाने के मालखाने, पेंडेंसी, हवालात, बाथरूम, सीसीटीव्ही कैमरों और सीसीटीएनएस एंट्री की जांच की। सभी रजिस्टरों को अपडेट रखने, साफ-सफाई और पानी की व्यवस्था सही रखने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस कर्मचारियों को थाने में नियमित रूप से वर्दी में रहने के लिए भी कहा गया।महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की शिकायतों पर तुरंत कार्यवाही करने और उनके साथ अच्छा व्यवहार करने की समझाइश दी गई ।।
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ द्वारा थाना पलेरा का किया वार्षिक निरीक्षण
राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 आम आदमी की आवाज़, न्याय की पुकार, राष्ट्र हित में समर्पित
Leave a comment