कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी*
समाचार – खरगापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर को हटाए जाने को लेकर आज ओबीसी महासभा ने कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन करते हुए सीएमएचओ के नाम सौंपा ज्ञापन और कार्रवाई की मांग की। दरअसल पूरा मामला 11 दिसंबर 2024 का है जब गांव के ही दो लड़कियों की गोरा गांव के तालाब में डूबने से मौत हो गई थी, जिसकी रिपोर्ट परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी परंतु 3 माह बीतने के बाद भी डॉक्टर के द्वारा पीएम रिपोर्ट के संबंध में परिवार के लोगों को गुमराह कर रहे थे और पाल समाज परेशान होकर सीताराम लोधी ओबीसी महासभा प्रदेश सचिव के पास अपनी समस्या को लेकर आए तब ओबीसी महासभा के सचिव ने दूरभाष पर डॉक्टर को पीएम रिपोर्ट के बारे में पूछने पर डॉक्टर साहब भड़क गए और क्रोधित होकर असंसदीय भाषा का प्रयोग किया गया जिससे आहत होकर सीताराम लोधी ओबीसी महासभा प्रदेश सचिव ने आज ओबीसी महासभा जिला इकाई के साथ कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन करते हुए कि ज्ञापन सौंप कर डॉक्टर को हटाए जाने एवं कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। और अगर कार्रवाई नहीं होती है तो ओबीसी महासभा उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होगी जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी।।