रिपोर्ट -राजेश विश्वकर्मा
इंदौर -शहर के देवगुड़िया इस्थिति गुटकेश्वर महादेव मंदिर में बाबा गुटकेश्वर महादेव पर हजारों की संख्या में काबड़ियों द्वारा हरियाली अमावस्या के उपलक्ष् में जलाभिषेक किया जा रहा है कोई डीजे की धुन पर नाच रहा है कईं कईं मंडलिया दूर दूर से यहां आ रही है हम बता दें की यहां मंदिर में बाबा भोलेनाथ गुटकेश्वर स्वरूप में बिराजमान है प्रत्येक वर्ष यहां बाबा का निरंतर अभिषेक करने गौ मुख धारा चालू होती जो बिलकुल प्राकृतिक रूप से चालू होती जिसमे पहाड़ो के जल द्वारा प्राकृतिकरूप से सावन में महीने में चालू होती है जिससे यहां के प्राचीन कुण्ड निरंतर भरते है यहां के पंडित परिवारों द्वारा ही मंदिर की पूजा पाठ का दाइत्व निभाया जाता है एवं हर छोटे बड़े त्यौहार पर मंदिर की व्यवस्था संभाली जाती है