लोकेशन जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा जिला कटनी ✍️लापरवाही बरते हुए ग्राम पंचायत शुक्ल पिपरिया के सचिव सरपंच द्वारा बरते हुए लापरवाही आवारा पशुओं का झुंड निराश्रित मवेशियों को सुरक्षित करने मे लापरवाही बरत रहे ग्राम पंचायत शुक्ल पिपरिया का मामला हिदायत देने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है देखकर भी अनदेखा किया जा रहा है जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा जिला कटनी ✍️
सड़कों पर घूमने वाली आवारा पशुओं को अभियान चला कर गौशाला अथवा शहरी क्षेत्रों में अस्थाई बाड़ा बनाकर भेजने का के लिए श्री यादव जी कलेक्टर ने दिए थे निर्देश लेकिन ग्राम पंचायत शुक्ल पिपरिया के आसपास एवं क्षत्रियों एवं रोड़ों के बीच रोड़ो में चौराहों में उचित मूल दुकान के सामने मवेशियों का झुंड एकत्रित होकर रोड़ों में बैठता है आसपास मवेशियों का झुंड रोड़ों में संज्ञान में लेते हुए इस लापरवाही बरतने पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं के कारण आवागमन में बाधित होता है एक्सीडेंट की संभावना बढ़ जाती है कई बार पशुओं तथा वाहन चालक या उसमें बैठी सवारियों को गंभीर चोटो का सामना करना पड़ता है प्रदेश सरकार के निर्देश पर कटनी जिले में सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं को हटाने के विशेष अभियान ग्रामीण क्षेत्र में चलाया गया है इस कारण ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित ग्राम पंचायत तथा नगरीय क्षेत्रों में नगरी निकाय महत्वपूर्ण भूमिका होगी अतिरिक्त राष्ट्रीय राजमार्गों तथा राजकीय मार्गों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के मार्गों मैं जिन निर्माण विभागों द्वारा सड़कों का निर्माण किया गया है आवारा पशुओं को हटाने होगी यह निर्देश देते हुए कटनी जिला कलेक्टर श्रीमान दिलीप यादव जी आवारा पशुओं को हर पंचायत में टीम गठन करके गौशाला में शिफ्ट किए जाएं आवारा पशुओं को जो रोडो में बैठे हुए आवारा पशुओं को ले जाया जाए जिला कलेक्टर श्री यादव जी ग्राम पंचायत में शुक्ल पिपरिया में लापरवाही बरते हुए ग्राम पंचायत सरपंच एवं सचिव ✍️ संवाददाता सोमनाथ कुर्मी पटेल तहसील ढीमरखेड़ा जिला कटनी मध्य प्रदेश मोबाइल नंबर 97 52 94 08 94