रिपोर्ट मुहम्मद ख्वाजा
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंण्डलोई द्वारा जिला टीकमगढ़ में हुई वाहन चोरी के अपराधों का खुलासा कर वाहन सहित आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के नेतृत्व में पुलिस की 04 टीमों का गठन किया गया था।
गठित पुलिस टीम के द्वारा कड़ी मेहनत से वाहनो की बरामदगी तथा आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु कार्यवाही की गई। दिनांक 13.11.2024 को उक्त टीम के द्वारा आरोपी अनिल पिता रमेश अहिरवार व मनोहर तनय हरीराम अहिवार, वीरेन्द्र तनय भूरा यादव को चोरी की मोटर साइकिल बैचने कि फिराक में थे जिन्हे पकडकर उनसे चोरी की मोटरसाइकिल जप्त कर गिरफ्तार किया जिन्होंने टीकमगढ़ शहर, जिला छतरपुर व झांसी उत्तरप्रदेश से मोटर साइकिल चुराना स्वीकार किया ।
तरीका ए वारदात आरोपी अनिल पिता रमेश अहिरवार अपने साथी नीलेश तनय श्रीराम यादव एवं मनोहर तनय हरीराम अहिवार के साथ मिलकर शातिराना तरीके से म०प्र० के छतरपुर जिले के जटाशंकर मंदिर से दो एवं उ०प्र० झांसी जिले से दो एवं टीकमगढ़ के न्यायालय परिसर से दो एवं रेलवे स्टेशन से एक मोटर साईकिल एक ही रंग एक ही माडल, एक ही कंपनी की गाडिया चुराई थी चोरी की गई गाडियों को कल्लू यादव, नीरज यादव, वीरेन्द्र यादव सभी निवासियान खुडन हनुमतपुरा थाना बल्देवगढ़ को दे दी थी जो अपने गांव खुडन में रख लेते थे फिर इनके द्वारा चोरी की गई मोटर साईकिलो को बेच दिया जाता था ।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम-
1 अनिल तनय रमेश अहिरवार उम्र 21 साल निवासी वार्ड नं0 15 खरगापुर थाना खरगापुर 2-मनोहर तनय हरीराम अहिवार उम्र-23 साल मैदानी मोहल्ला खरगापुर थाना खरगापुर 3- वीरेन्द्र तनय भूरा यादव उम्र 20 साल निवासी खुडन हनुमतपुरा थाना बल्देवगढ़
फरार आरोपियों के नाम
1-कलू यादव निवासी खुदन हनुमतपुरा थाना बल्देवगड
2-नीरज यादव निवासी खुडन हनुमतपुरा थाना बल्देवगढ़
3 नीलेश पिता श्रीराम बादव निवासी खुडन हनुमतपुरा थाना बलदेवगढ़
फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा जिनसे और चोरी गये वाहन बरामद किये जायेगे