रमेश शर्मा
मोहनगढ़ व दिगोड़ा तहसील क्षेत्र को निवाड़ी जिले में मिलाने को लेकर क्षेत्र के लोगों में रोश व्याप्त।खबर मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले की मोहनगढ़ तहसील से आ रही हैजहां बीते दिनों दैनिक भास्कर में लिखी खबर परिसिमन के बाद निवाड़ी जिले का क्षेत्रफल बढ़ाये जाने को लेकर दिगोड़ा और मोहनगढ़ तहसील को शामिल करने की बात लिखी थी जिस पर दोनों तहसीलो के लोगों में रोश व्याप्त हुआ और आज मोहनगढ़ तहसील क्षेत्र के लोगों नें मिलकर राजयपाल और मुख्यमंत्री जी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया और मांग की मोहनगढ़ तहसील क्षेत्र को यथावत टीकमगढ़ जिले में ही रहने दिया जाय जिसकी दूरी 15 से अधिकतम 35 किलोमीटर है निवाड़ी जिले के लोगों को अपना क्षेत्रफल बढ़ाना है वो तो अपनी बात रखेंगे ही परेशानिया तो हम लोगों को होनी है निवाड़ी जिले की दूरी 80 से 120 किलोमीटर पड़ती है जिस कारण से स्थानीय व क्षेत्र के लोगों नें रोश व्याप्त करते हुये सरकार को चेतावनी देतें हुए कहा यदि सरकार हमारी बात नहीं सुनती तो आने वाले समय में भूख हड़ताल से लेकर रोड़ जाम और आत्म दाह करने की बात कही जब हमारे संवाददाता नें कुछ लोगों से जानकारी की तो देखिये क्या कुछ कहा वरिष्ठ संवादाता रमेश शर्मा की खास रिपोर्ट बने रहिए राष्ट्रीय भारत न्यूज़ हंड्रेड के साथ अधिक खबरें देखने के लिए क्लिक करें चैनल को लाइक, सब्सक्राइब अवश्य करें